तरारी में कॉमरेड राजू यादव के समर्थन में हसन बाजार में एक महत्वपूर्ण जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें विधायक डॉ. संदीप सौरभ विशेष रूप से सम्मिलित हुए। इस जनसभा में भारत गठबंधन समर्थित CPI-ML के उम्मीदवार राजू यादव की जीत को तरारी की जनता की जीत बताया गया।
@Nov. 11, 2024, 5:27 p.m.