बऊवाँ गाँव, नदहरी कोदहरी पंचायत में मनाई गई जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती
आज पालीगंज विधानसभा क्षेत्र के बऊवाँ गाँव, नदहरी कोदहरी पंचायत में जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भाग लेने का सौभाग्य विधायक डॉ. संदीप सौरभ को प्राप्त हुआ।