बिहार शिक्षक भर्ती TRE-3.0 में मल्टीपल रिजल्ट और दस्तावेज़ सत्यापन के बावजूद बची हुई सीटों पर सप्लीमेंट्री रिज़ल्ट की मांग को सरकार ने ठुकरा दिया। मंत्रीजी का दावा है कि "कोई अन्य अभ्यर्थी कट-ऑफ में नहीं आ सका," लेकिन यह बयान युवाओं के हक को नकारने और सच्चाई को दबाने का प्रयास है। सरकार युवाओं के अधिकारों को लेकर गंभीर नहीं है और विधानसभा में झूठ बोलने से भी नहीं हिचकती। क्या यह युवाओं के भविष्य के साथ अन्याय नहीं? #Release_BPSC_TRE3_Supplimentary_Result