भाकपा (माले) की 5 सदस्यीय जांच टीम ने नौबतपुर के छोटी टंगरैला गाँव का दौरा कर 13 मार्च को हुई नृशंस घटना की विस्तृत जानकारी ली। इस हमले में पिछड़े समुदाय के ऑटो चालक लालन यादव की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। जांच दल ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की। विधायक गोपाल रविदास और संदीप सौरभ ने इस घटना को बिहार में बढ़ते सामंती आतंक का हिस्सा बताया और न्याय के लिए निर्णायक संघर्ष का ऐलान किया। #JusticeForVictims #CPI_ML #NauBatpurIncident