इंद्रपुरी डैम से 18 जून को शुरू हुई भाकपा माले की ‘बदलो सरकार-बदलो बिहार’ यात्रा आज गया के बेलागंज होते हुए जहानाबाद पहुंची, जहां हुलासगंज और घोसी में जनसभाओं का आयोजन किया गया। इस यात्रा का उद्देश्य JDU-BJP की सरकार की विफलताओं, भ्रष्टाचार और कुशासन को उजागर कर जनता को बदलाव के लिए जागरूक करना है। काराकाट सांसद कॉ. राजाराम सिंह, घोसी विधायक कॉ. रामबली सिंह यादव, अरवल विधायक कॉ. महानंद सिंह, फुलवारीशरीफ विधायक कॉ. गोपाल रविदास समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने जनता से सीधा संवाद किया।
इस अभियान के तहत जनता से आह्वान किया गया कि अब समय आ गया है सरकार को बदलने का, क्योंकि बिहार की जनता को बार-बार छला गया है। यात्रा का अगला पड़ाव 23 जून को अरवल और पालीगंज होगा, जहां पालीगंज हाई स्कूल खेल मैदान में शाम 4 बजे एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया जाएगा
भाकपा (माले) द्वारा शुरू की गई 'बदलो सरकार - बदलो बिहार' यात्रा 18 जून को इंद्रपुरी डैम से आरंभ हुई और जनसमर्थन की लहर के साथ आज जहानाबाद जिले के हुलासगंज और घोसी होते हुए आगे बढ़ी। इस यात्रा का मूल उद्देश्य बिहार की जनता को जागरूक करना, नीतीश कुमार की अगुवाई वाली JDU-BJP सरकार के कुशासन, भ्रष्टाचार और जनविरोधी नीतियों को उजागर करना है।