दुल्हिनबाजार प्रखंड के धाना गांव में बालू व्यवसायी रामाकांत यादव की दिनदहाड़े हुई निर्मम हत्या ने एक बार फिर बिहार की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वे खुलेआम हत्याएं करने से भी नहीं डर रहे।
हत्या के बाद प्रशासन हरकत में आया, देर रात पटना AIIMS में पोस्टमार्टम कराया गया और SIT गठित कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। इस घटना ने आम जनता की सुरक्षा को लेकर सरकार की नाकामी को उजागर कर दिया है। जनता अब जानना चाहती है कि क्या बिहार में उनकी जान-माल की कोई गारंटी है या नहीं?
धाना गांव, दुल्हिनबाजार (पटना) के निवासी और बालू व्यवसाय से जुड़े रामाकांत यादव जी की दिनदहाड़े गोली मारकर की गई हत्या ने बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर एक बार फिर गहरा सवाल खड़ा कर दिया है। यह घटना न सिर्फ एक निर्दोष व्यवसायी की जान ले गई, बल्कि राज्य की सुरक्षा व्यवस्था की पोल भी खोल कर रख दी।