आज बगोदर विधानसभा क्षेत्र के सरिया में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव ने I.N.D.I.A. गठबंधन समर्थित भाकपा (माले) के प्रत्याशी कॉ. विनोद सिंह के समर्थन में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में पालीगंज से एमएलए डॉ. संदीप सौरभ भी उपस्थित रहे और उन्होंने चुनावी समर्थन का आह्वान किया।
जनसभा में उपस्थित भारी भीड़ और उत्साह ने यह स्पष्ट कर दिया कि इस बार बगोदर की जनता भा.ज.पा. को हराने और कॉ. विनोद सिंह को जीत दिलाने के लिए पूरी तरह तैयार है। बगोदर की जनता का यह संकल्प आगामी चुनावों में महत्वपूर्ण बदलाव की ओर इशारा कर रहा है।
डॉ. संदीप सौरभ ने भी अपने संबोधन में कॉ. विनोद सिंह के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा, "बगोदर में परिवर्तन की बयार आ चुकी है, और यह जनसभा उसका प्रतीक है। हमें एकजुट होकर भाजपा को हराना है और बगोदर को विकास की दिशा में आगे बढ़ाना है।"