पालीगंज नगर पंचायत के पुरनी सरैया मोहल्ला निवासी 20 वर्षीय युवक शैलेश कुमार, सावन माह के पवित्र अवसर पर जल चढ़ाने हेतु रोहतास ज़िले के गुप्ता धाम गए थे, जहां वह अचानक लापता हो गए। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने न केवल उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है, बल्कि पूरे क्षेत्र में चिंता और असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है।
आज शैलेश के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाक़ात की, उनका दुःख साझा किया और उन्हें यह भरोसा दिलाया कि इस कठिन समय में वे अकेले नहीं हैं। उनकी पीड़ा को समझते हुए तुरंत रोहतास ज़िले के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर इस मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की माँग की गई।
प्रशासन को स्पष्ट रूप से कहा गया कि शैलेश की गुमशुदगी की एफआईआर तत्काल दर्ज की जाए और उसकी खोज में हर संभव संसाधन एवं प्रयास लगाए जाएँ। अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि शैलेश की तलाश पूरी गंभीरता से की जा रही है और जल्द ही उसे सकुशल खोजकर उसके परिवार के पास पहुंचाया जाएगा।