पालीगंज के हाईस्कूल प्रांगण स्थित शहीद कॉमरेड अनिल सभागार में आयोजित भाकपा (माले) के 15वें प्रखंड सम्मेलन में आज जनसमूह की हुंकार गूंज उठी — "बदलो सरकार, बदलो बिहार!" यह सम्मेलन मात्र एक सांगठनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि जनता की पीड़ा, आक्रोश और बदलाव की मजबूत अभिव्यक्ति था।
सैकड़ों की संख्या में जुटे किसानों, मजदूरों, युवाओं, महिलाओं और छात्र-नौजवानों ने स्पष्ट संदेश दिया कि अब भ्रष्टाचार, अपराध, शोषण और अन्याय की राजनीति नहीं चलेगी। JDU-BJP सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ यह सम्मेलन एकजुट प्रतिरोध और परिवर्तन की चेतना का प्रतीक बनकर उभरा।
सम्मेलन में उपस्थित भाकपा (माले) के नेताओं ने कहा कि बिहार की वर्तमान सरकार ने संविधान और लोकतंत्र की बुनियादी बातों को भी ताक पर रख दिया है। आम जनता की आवाज़ को दबाया जा रहा है, बेरोजगारी चरम पर है, शिक्षा-स्वास्थ्य का हाल बदहाल है, किसान आत्महत्या की कगार पर हैं, और महिलाओं की सुरक्षा मज़ाक बन चुकी है।