पालीगंज प्रखंड के दहिया पंचायत अंतर्गत बसंत बिगहा गाँव में एक बेहद दुखद घटना घटी, जिसने पूरे क्षेत्र को शोकाकुल कर दिया है। गाँव के निवासी श्री सुनील पाल जी के 10 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार की समदा के पास पुनपुन नदी में डूब जाने से असमय मृत्यु हो गई। मासूम रोशन की अचानक हुई इस हृदयविदारक दुर्घटना ने न सिर्फ परिवार को बल्कि पूरे गाँव और आसपास के क्षेत्रों को गहरे दुःख में डाल दिया है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गाँव का माहौल शोकग्रस्त हो गया। रोशन अपने परिवार का इकलौता सहारा और सबका दुलारा था। इतनी कम उम्र में उसकी मृत्यु से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। इस असहनीय पीड़ा की घड़ी में गाँव के लोग परिजनों के साथ खड़े हैं और उन्हें सांत्वना देने का प्रयास कर रहे हैं।